रविवार की सुबह “पहल संस्था” का मॉक परीक्षा कार्यक्रम हुआ आरम्भ।

देघाट (अल्मोड़ा) रविवार की सुबह “पहल संस्था” का मॉक परीक्षा कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सुबह 11 बजे पहल संस्था के हैड ऑफिस जोशी साहित्य सदन, देघाट, मल्ली बजार देघाट, अल्मोड़ा जिले, उत्तराखण्ड में यह टेस्ट हुआ। बच्चों के लिए अपने स्वमूल्यांकन का और परीक्षा से संबंधित बातें सीखने का यह एक सुनहरा अवसर होता है। बहुत जल्द 20/01/2024 को मेन परीक्षा हैं जिसको लेकर यह मॉक टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। यह मॉक टेस्ट नि:शुल्क एवं निरंतर होती हैं जो इस क्षेत्र में पहल संस्था की एक नई पहल है। यहां 47 बच्चों ने यह मॉक परीक्षा दी।

इस अवसर पर पहल संस्था के सहयोग के लिए अनेक अध्यापक एवं उनकी टीम परीक्षा, मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित रहती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मनराल प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुचियाखाल स्याल्दे का सहयोग रहा, जिन्होंने बच्चों में बिस्किट वितरित किए। साथ ही श्री हरीश रजवार जी, श्रीमती सुमन ढौंडियाल, श्री मान सिंह रावत का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्री हरीश रजवार, श्रीमती सुमन ढौंडियाल, श्रीमती दीपा आर्या, श्रीमान सिंह रावत जी, पहल संस्था के अध्यक्ष श्री हीराबल्लभ जोशी जी व आदि लोग उपस्थित रहे। सभी बच्चों को “पहल संस्था” की ओर से शुभकामनाएँ दी गई और सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






