निर्बाध रुप से जाएगी मां चंडिका देवी मंदिर उदयपुर तक सड़क, विधायक महेश जीना का जताया आभार।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे की बहु प्रतीक्षित रोड माता भगवती चंडिका मंदिर उदयपुर सड़क मार्ग का व्यवधान अब समाप्त हो गया है। सड़क निर्माण को लेकर आए दिन व्यवधान को शिल्पकार बस्ती काफी चिंतित थी। ग्राम उदयपुर क्षेत्र स्याल्दे के कुछ सामाजिक सुलझे व्यक्तियों ने सभी ग्रामीणों की एक आम सभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती कमला बसनाल ने की।

आयोजित बैठक कर आपसी विचार विमर्श व मंथन कर सड़क मार्ग को अधिकांश ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करते हुए विवाद को सुलझाया गया, और सड़क माता भगवती मंदिर तक जल्द पहुंचाने की योजना तैयार की। इस विवाद को सुलझाने के लिए सभी ग्रामीणों ने माननीय विधायक महेश जीना का हृदय से आभार व्यक्त किया है। श्री जीना ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जेसीबी मशीन के ठीक होने पर कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया जाएगा। सड़क के बनने पर सभी शिल्पकार बस्ती उदयपुर व सभी ग्रामसभा के ग्रामीणों ने बेहद खुशी जाहिर की है।

आभार व्यक्त करने वालों में हवलदार गोविंद राम, भवानी राम, त्रिभुवन अग्रगामी, नंदराम, नवल किशोर, दीपचंद, करण बसनाल, उमराव सिंह बसनाल, आनंद सिंह मनराल, शशि वर्धन, डॉ. दया वर्धन, ख्याली राम, दुर्गा प्रसाद, गोविंद राम, हरी राम सेवा निवृत्त प्र.अ., जयकिशन, लक्ष्मी देवी, महेशी देवी, पुष्पा देवी, आनंदी देवी, भगवती देवी, हंसी देवी, आशा देवी, लक्ष्मा देवी आदि है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण







Taiyari Jeet ki mission 2024