विजिलेंस ने 10,000 की घूस लेते जेई को रंगे हाथों पकड़ा, काशीपुर के खंड विकास कार्यालय में तैनात है आरोपी।

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों की एम.बी बनाने के एवज में पैसे मांगने के आरोप में खंड विकास कार्यालय काशीपुर में तैनात अवर अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस पर शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन न. 1064 पर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने मनरेगा के 6-7 कार्य किये है। इन कार्यों के पैसें आंवटित करने की (एम.बी) बनाने के एवज में काशीपुर ब्लॉक के जेई फईम अहमद सैफी, द्वारा 10,000/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा मामले में गोपनीय जांच की तो शिकायत सही पाई गई और एक ट्रैप टीम रु का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा ने आज काशीपुर ब्लॉक में पहुंचकर जेई फईम अहमद सैफी, पुत्र रईश अहमद निवासी बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये (दस हजार रुपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ब्लॉक कार्यालय काशीपुर में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जेई से पूछताछ जारी है।

मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!