धूमधाम से मनाया यशपाल आर्य का जन्मदिन, बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर कर किया सम्मानित।

बेतालघाट (नैनीताल) बेतालघाट शिव मंदिर प्रांगण में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।‌ इस अवसर पर महन्त श्री श्री 1008 रवि शंकर महराज जी द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया। बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास में माननीय यशपाल आर्य जी के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि हर गाँव सड़क, पानी, बिजली के साथ ही सिंचाई की भी पर्याप्त योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।

श्री यशपाल आर्य के विकास को लेकर आज भी लोग उन्हें दिलों जान से चाहते हैं।वक्ताओं ने यहाँ यह भी कहा कि वर्तमान में यशपाल आर्य जी के क्षेत्र में नेतृत्व न होने से विकास अवरुद्ध हो गया है। इस अवसर पर जलपान व मिष्ठान वितरण भी किया गया। जन्मोत्सव समारोह में राजकुमार पाठक, पी. सी. गोरखा, कीर्ति सिंह बोहरा, राजेंद्र सिंह नेगी, मदन सिंह पिनारी, इन्द्र सिंह बोहरा, शिवराज सिंह, आनन्द सिंह बोहरा, ईश्वरी लाल, शेर सिंह चौधरी, बची राम, चम्पा बोहरा, माया बोहरा, भरत, पूरन दरमाल, मंजु पन्त, कुलवंत सिंह जलाल, बची राम, बाली राम, ठाकुर सिंह, सुरेश चंद्र, भागीरथी वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!