राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन।
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। श्रम सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय की मुख्य सड़क को साफ किया। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा मतदान के बारे में चर्चा की साथ ही मतदान के दौरान सही और गलत प्रतिनिधि की पहचान कैसे हो इस पर स्वयंसेवियों ने अपने – अपने विचार रखें। इसी के साथ शपथ ग्रहण द्वारा जागरुक मतदाता बनने की मुहिम चलाई।
सांस्कृतिक सत्र में संजय कुमार ने गीतों के माध्यम से जागरुक मतदाता बनने पर जोर दिया। भावना आर्य ने अपने गीतों से लोक गीतों को बढ़ावा दिया। साथ ही सिमरन, अपर्णा चन्याल, दीपशिखा, मनीषा छिम्टवाल एवं अनंत शर्मा ने देशभक्ति गीत गाया। इस अवसर पर श्री राकेश चंद्र, जगदीश चंद्र, टीम लीडर गौरव चंदोला, रोहित कुमार, दीक्षा, अदिति खंतवाल, शुभम कुमार, शिवानी और आस्था आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










