रामनगर में जंगल के पास लकड़ी बीनने गई महिला को उठा ले गया बाघ, शव की खोजबीन जारी।

रामनगर (नैनीताल)। यहां लकड़ी बीन रही महिला पर बाघ झपट गया, और जंगल में खींच ले गया। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, तुरन्त ही आनन – फानन में वन विभाग और कॉर्बेट की टीम महिला की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलावती उर्फ कला (48) वर्ष पुत्री ध्यान सिंह निवासी ढेला गांव की महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। महिला का कोई पता नहीं लग पाया है।

जबकि वन विभाग की टीम जंगल में खोजबीन में लगी है। बता दें कि, लगभग 20 दिन पूर्व दुर्गा देवी को बाघ उठाकर ले गया था। उसका शव वन विभाग ने बरामद किया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर वन विभाग को जल्द से जल्द उक्त बाघ को पकड़ने की मांग की थी, लेकिन अभी तक बाघ के नहीं पकड़ने के कारण एक और घटना घट गई।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!