आत्मा परियोजना ने भरसोली में शिविर लगाकर कास्तकारों को दिया प्रशिक्षण।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के भरसोली देघाट में समूहों को सब्जी उत्पादन व अचार बनाने के लिए आत्मा परियोजना के द्वारा शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना प्रभारी डॉ. डी. एस. मर्तोलिया ने प्रयोगशाला बना कर सभी कास्तकारों को विस्तृत जानकारी दी, और यह भी बताया कि उन्नत नश्ल के दुधारु पशुओं के रखरखाव व उत्तम चारे के बारे में बताया। इसके अलावा ऋण अनुदान द्वारा पशु खरीद की भी जानकारी दी।

उद्यान अधिकारी सचिन सागर ने उन्नत बीज व फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित कर अनुभव साझा किया। वहीं राजकीय फल संरक्षण विभाग से डी. सी. लोहनी ने नींबू का अचार बनाने कि विधि बताई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अशोक तिवाड़ी लालनगरी, जेष्ठ प्रमुख मुकेश भट्ट, पशु पालन विभाग से डॉ. डी. एस. मर्तोलिया, उद्यान से एडीओ सचिन सागर, बीटीएस आत्मा उमेश कुमार सैनी, समन्वयक भुवन सिंह, फल संरक्षक प्रभारी भिकियासैंण डी. सी. लोहनी, पूरन भृकनी, सब्जी बाडा हंसी सजवाण सहित दर्जनों कास्तकार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










