सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण में मनाया बसन्त पंचमी पर्व।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस – पास के सभी क्षेत्रों में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। यहां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भिकियासैंण में स्थानीय बच्चों व विद्यालय के स्टाफ द्वारा विद्यादायनी माता सरस्वती के पूजनोपरांत सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया, और विद्यारम्भ के अवसर पर नौनिहालों को निःशुल्क नए प्रवेश भी किये गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक शंकर फुलारा ने कहा कि वर्तमान में देश और दुनिया भर में भारतीय सनातन धर्म के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ रही है, लोग अपने संस्कृतिक मूल्यों को पहचान और समझ रहे हैं, और इनकी ओर वापस लौट रहे हैं, ऐसे में सरस्वती शिशु विद्यालयों के आचार्यों का दायित्व बढ़ जाता है कि वह अपने विद्यालय के छात्र – छात्राओं को सांस्कृतिक ज्ञान-विज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा में भी पारंगत रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्या पूजा बिष्ट, बीना सौंटियाल, नैना सिंह, रेखा बिष्ट, पुष्कर पाल सिंह, हरीश चन्द्र, दीपा गोस्वामी, दिव्या बिष्ट, सुनीता देवी व अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










