भतरौंजखान पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भतरौंजखान पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत – प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-55/2022, धारा-323/325/504 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त प्रकाश चंद्र (परुवा) उर्फ प्रकाश राम पुत्र गोसाई राम निवासी ग्राम बिनोली, राजस्व क्षेत्र मझेड़ा तहसील भिकियासैंण थाना भतरौंजखान जिला अल्मोड़ा को आज बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश में किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उ. नि. गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी भिकियासैंण व हे. कानि0. शादाब खान शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










