भिकियासैंण यूथ क्लब ने चलाया नगर में स्वच्छता अभियान।
भिकियसैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण में भिकियासैंण यूथ क्लब के तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित स्वच्छता अभियान में गगास नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय युवा व महिलाओं ने खूब बढ़ – चढ़ कर भाग लिया गया। अजीम प्रेमजी संस्था का सहयोग भी रहा, सभी युवाओं ने प्रण लिया कि हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने में आगे रहे। स्वच्छता अभियान में भिकियासैंण यूथ क्लब से अध्यक्ष संजय बंगारी, उपाध्यक्ष मीना सतपोला, रीना सतपोला, दीपक, अक्कू बंगारी, हिमांशु, प्रताप, रोहित, रजत, कैलाश, हर्षित, प्रहलाद, अर्जुन, कन्नू, गोविंद, हिमांशु मावड़ी, नीरज पधान आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










