द्वितीय चरण का संकुल-क्वैराला का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के संकुल क्वैराला में दूसरे चरण का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार में शुरु हो गया है। इस प्रशिक्षण में राजकीय इंटर काॅलेज झिमार, बसेड़ी और प्राथमिक नैलवाल पाली, कुन्हील, झिमार, बरकिन्डा, मुसोली, बसेड़ी सहित कुल आठ विद्यालय प्रतिभाग कर रहें हैं। प्रशिक्षण का प्रारम्भ सरस्वती माँ मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दीप प्रज्ज्वलन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज झिमार विजय कुमार के द्वारा हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विजय कुमार ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण के महत्व को हम सबको समझना बहुत आवश्यक है, अभिभावक और शिक्षक बच्चे के सर्वांगीण विकास के दो पहिए हैं, पहिए जितने मजबूत और समन्वित होंगे, गाड़ी उतनी अच्छी चलेगी। ईश वन्दना के बाद परिचय सत्र हुआ और उसके उपरान्त मास्टर ट्रैनर अनुष्का ने समग्र शिक्षा अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की। मास्टर ट्रैनर और कार्यक्रम नोडल पवन कुमार ने विकासखण्ड सल्ट में शैक्षिक संवर्धन के दिशा में हो रही उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उपशिक्षा अधिकारी फेसबुक पेज की भी अभिभावको ने चर्चा की।

परख अभ्यास और दैनिक उपस्थिति से सम्बन्धित स्विफ्ट चैट एप्प के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गई। जिज्ञासा चैट बाॅट में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें मिलकर बच्चों के लिए काम करना होगा। प्रथम दिवस की चर्चा परिचर्चा में हरीश चन्द्र जोशी, उत्तमपाल भण्डारी, भगोत सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र, राजेन्द्र बुटोला, भुवन पपनै, ललिता परिहार और जोगेन्द्र कुमार ने सक्रिय सहभाग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!