मालधनचौड़ महाविद्यालय में 16 फरवरी से परिषदीय कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन।
मालधनचौड़ (रामनगर)। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ (रामनगर) में प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार के निर्देशन में परिषदीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभागीय निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के प्रो. प्रदीप चंद्र द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में निबंध का टॉपिक दिया। “रोल ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज इन मॉडर्न इंडियन सोसाइटी” जिसमें प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान अनंत शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अनीशा रही।
इतिहास विभाग के डॉ. आनंद प्रकाश द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में निबंध का टॉपिक दिया, “समुंद्रगुप्त की उपलब्धियां एवं प्रशासनिक व्यवस्था का मूल्यांकन” जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने सभी छात्र – छात्राओं को कल के परिषदीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सभी से बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग लेने को कहा। कार्यक्रम में डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










