शराब पीकर बुलेट चलाना चालक को पड़ा भारी, चौखुटिया पुलिस ने की गिरफ्तारी व बुलेट सीज।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रचलित सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने तथा सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 12.02.2024 को चौखुटिया पुलिस के उ.नि. बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी द्वारा पुलिस टीम के साथ चौखुटिया बाजार में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01D3690 बुलेट का चालक दीपक सिंह रावत निवासी ग्राम अमश्यारी चौखुटिया शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिस पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन बुलेट को सीज किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रचलित 34 वाँ सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का हमेशा पालन करने व शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के बारे में प्रेरित किया गया। चेकिंग अभियान जारी है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










