मुम्बई के नैरुल में आयोजित उत्तराखंडी कौतिक में सुप्रसिद्ध लोक गायक देवकी नन्दन कांडपाल ने बिखेरा जलवा, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर।

अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड)। मुम्बई के नैरुल में आयोजित कौतिक नवी 2024 तथा उत्तराखंडी महोत्सव गढ़वाल सभा (कांदिवली) मुंबई में सुप्रसिद्ध लोक गायक देवकी नंदन कांडपाल के गीतों की सुंदर प्रस्तुति से जहां हजारों दर्शक अपने को झूमने से रोक नहीं पाए, वहीं श्री कांडपाल के मधुर गीतों से उत्तराखण्डी लोग भी कायल हो गए। उनके द्वारा गाए गीतों ने स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी की यादगार यूँ ताजा कर दिया कि जैसे स्वर्गीय गोस्वामी जी दर्शकों के बीच में हों। वहीं उनके प्रमुख गीतों में माया मोहिनी गीत और हाय तेरी रुमाला, गुलाबी मुखेड़ी आदि कई गीतों पर हजारों दर्शक टकटकी लगाकर थिरकने लगे।

मालूम हो सुप्रसिद्ध गायक श्री कांडपाल बागेश्रर जिले के कांडा लाइन के ग्राम खुनौली के रहने वाले है, जो मुम्बई में देश की प्रमुख सेना नेवी में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। देश की सेना में अपनी सेवा देने के बाबजूद भी उत्तराखंड की संस्कृति को संजोने का काम कर इस लोक कला संस्कृति को आगे बढ़ाने का बखूबी से काम कर रहे है। उनका कहना है कि वे बचपन से ही उत्तराखण्डी गीतों को गाने का शौक रखते थे, आज भी समय निकाल कर मुम्बई हो या अन्य राज्यों में अपनी मधुर वाणी से उत्तराखंड की लोक कला को आगे बढ़ाने का कार्य करता हूँ।

वर्तमान में देवकी नंदन कांडपाल मुम्बई रहते हुए अपने उत्तराखंड की संस्कृति के लिए निस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। वो पिछले 35 वर्षों से लगातार संस्कृति की सेवा कर रहे है। उनके द्वारा आयोजित प्रमुख कार्यक्रम स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी की याद में उनकी पुण्यतिथि के दौरान मुम्बई में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है। वहीं इसी क्रम में उत्तराखंड की एक दिवसीय सम्पूर्ण रामलीला मंच का पहली बार मंचन हिमालय संघ घाटकोपर, कामोठे मुम्बई में किया गया।

वह उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत व साथी कलाकारों द्वारा सफल आयोजन कई वर्षो से करते आ रहे है। इसी सिलसिले में इस बार मुंबई में दो बड़े सांस्कृतिक आयोजनो में विशेष अतिथि के रुप में दुबई से आए उत्तराखंड एसोसियेशन के संस्थापक देवेंद्र कोरंगा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहें, वहीं कई फिल्मी हस्ती भी अपने उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि रहे। आयोजित कार्यक्रम का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कौतिक का शुभारंभ किया। उन्होंने मुम्बई में रहने वाले सम्मानित जनता व आयोजकों का तथा उत्तराखंड से आए सभी सांस्कृतिक कलाकारों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

कौतिक मुम्बई के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडमिरल दीपक कुमार गोस्वामी भी रहे, जो 2024 में गणतंत्र दिवस पर अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे गये थे। अतिथि नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी कोमोडोर विक्रम सिंह बोरा और कमांडर मनराल भी कार्यक्रम में अतिथि रुप में उपस्थित रहे। वहीं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी कौतिक का भरपूर आनन्द लिया, साथ ही सुपरस्टार कलाकार इंदर आर्य, सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत, दीवान कनवाल सहित कई कलाकार सम्मलित रहे। कौतिक के संयोजक हीरा भाकुनी, देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश राणा, कौतिक के मुख्य आयोजक मनोज भट्ट ने कौतिक को सफल बनाने के लिए सभी दर्शकों व सांस्कृतिक टीम का दिल से आभार जताया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!