राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में छात्रवृति की धनराशि DBT के माध्यम से छात्राओं के खातों में की गई हस्तांतरित।
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बी. ए. तृतीय सेमेस्टर और बी. ए. तृतीय वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2023-24 की छात्रवृति की धनराशि DBT के माध्यम से छात्राओं को उनके खातों में हस्तांतरित की गई। महाविद्यालय में छात्रवृति के नोडल अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने कहा की उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुसार मेधावी छात्रों की मेरिट सूची तैयार की गई, जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान पुत्री उमा राम तथा बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा आस्था पुत्री नंद किशोर शर्मा का चयन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद ने दोनों चयनित मेधावी छात्रों को कुल 36,000/- रुपए की धनराशि DBT के माध्यम से बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्या एवं प्राध्यापकों ने चयनित सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी और भविष्य के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से यूसीसी पर परिचर्चा की गई। प्रो. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसीसी लागू होने से राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक सदन में पेश कर दिया है। विधेयक के अधिनियम बन जाने के बाद राज्य में विवाह से संबंधित सभी कानून, प्रथाएं, रुढ़ियां निष्प्रभावी हो जाएंगी और नया कानून प्रभावी हो गया है। विवाह, लिव-इन रिलेशनशिप और विवाह विच्छेद का पंजीकरण अनिवार्य करने का प्रावधान भी किया गया है। एक पति या पत्नी के रहते दूसरे विवाह पर प्रतिबंध लग जाएगा। लिव-इन रिलेशनशिप से उत्पन्न संतान वैध मानी जाएगी और उसके हितों का संरक्षण होगा। संपत्ति में बेटियों को भी बराबर का हक मिलेगा। यहीं नहीं उत्तराधिकार से संबंधित नियम कड़े और स्पष्ट करने की व्यवस्था की गई है। प्राचार्या सुशीला सूद ने यूसीसी लागू होने को महिलाओं के हित में बताया। कार्यक्रम में डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










