विगत दिवस मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से 12 छात्र – छात्राओं को 228000 धनराशि वितरित।
कालाढूंगी/कोटाबाग। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 12 मेधावी छात्र – छात्राओं को योजना के तहत 228000 रुपए छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से वितरित की गई। 10 छात्राओं के खातों में डीबीटी के तहत छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई, जबकि दो मेधावी छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा योजना के उद्घाटन के अवसर पर डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति के लिए चयनित मेधावी छात्र – छात्राओं में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र नवल बुढलाकोटी एवं प्रियांशु गुरुरानी, स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा तिवारी, स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका गरजोला, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र स्तर पर हिमानी, निकिता स्नातकोत्तर, राजनीति विज्ञान स्तर पर बीना बिष्ट, भावना भंडारी, मनीषा बिष्ट, डौली अधिकारी, ललिता बधानी, निधि गिनती को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त कराई है।
प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने सभी छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र – छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं के लिए ₹3000 प्रति माह, द्वितीय स्थान के लिए ₹2000 प्रति माह एवं तृतीय स्थान के लिए ₹1500 प्रति माह, स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं के लिए ₹5000 प्रति माह, द्वितीय स्थान के लिए ₹3000 प्रति माह और तृतीय स्थान के लिए ₹2000 प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, उन्होंने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को मेधावी छात्र – छात्राओं के उच्च शिक्षा के स्वप्न को साकार करने के लिए मिल का पत्थर बताया।
छात्रवृत्ति योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर हरिश्चंद्र जोशी ने बताया कि 10 छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से रुपए 198000 वितरित कर दिए गए हैं। ₹30000 की छात्रवृत्ति धनराशि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के उद्घाटन के अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा दो छात्रों के खातो में डीबीटी के माध्यम से प्रदान करा दी गई है। यह छात्रवृत्ति की प्रथम किस्त है। छात्रवृत्ति योजना को महाविद्यालय स्तर पर साकार रुप देने में डॉ. दिनेश, डॉ. सत्यनंदन भगत, डॉ. बिंदिया सिंह, डॉ. आलोक पांडे, डॉ. परितोष उपरेती, डॉ. विनोद उनियाल, कार्यालय प्रमुख श्री रमेश कुमार, सुश्री विनीता, श्री गोधन सिंह का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










