विधायक ने 250 करोड़ लागत के डामरीकरण के कार्य का किया शुभारंभ।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड भिकियासैंण के रिखाड़ी में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने रिखाड़ी-धोबीतुरा में ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्यायें सुनी तथा विभागीय अधिकारियों का त्वरित गति से निराकरण के निर्देश दिए हैं।

विकासखण्ड भिकियासैंण के दूरस्थ क्षेत्र रिखाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ विधायक नैनवाल का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वे बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने चौपाल लगाकर जनसमस्यायें भी सुनी। इस मौके पर तहसीलदार दिवानगिरी, बीडीओ रमेश बिष्ट, बीईओ डॉ. रवि मेहता, मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह, ईई परमेश नेगी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!