डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृति विकासखंड भिकियासैंण में नैतिक पाण्डेय रहे प्रथम।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली में विद्यालय प्रबंधन द्वारा डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृति परीक्षा में अल्मोड़ा जिले में चौथे स्थान व भिकियासैंण विकासखंड में प्रथम स्थान पर चयनित नैतिक पाण्डेय साथ ही राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति एवं राज्य योग्यता (एनएमएमएसएस) परीक्षा में प्रतिभा पंत व मोहित बिष्ट स्थान बनाने वाले तीनों बच्चों का मेडल पहनाकर आज सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक बृज मोहन तिवारी ने छात्र – छात्राओं की इस मेहनत के लिए उनकी सराहना की और उनको मेडल, पैन व चॉकलेट देकर सम्मानित किया। साथ ही अपने पूरे विद्यालय स्टॉफ को उनके द्वारा छात्र – छात्राओं के अध्ययन में की गई कड़ी मेहनत की भी शुभकामनाएं दी।

प्रधानाध्यापक बृज मोहन तिवारी द्वारा छात्र – छात्राओं से अपने गुरुओं के सम्मान में स्पेशल क्लैपिंग करवाई गई। एसएमसी अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय द्वारा प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र – छात्राओं व पूरे विद्यालय परिवार को उनकी इस कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। पीटीए अध्यक्ष अनीता पांडे द्वारा लगभग हर वर्ष इन प्रतियोगिताओं में रा.उ.मा.वि. सिरमोली से कोई न कोई छात्र – छात्रा के चयन के लिए पूरे विद्यालय स्टॉफ व चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी गई।
संचालन वरिष्ठ अध्यापक रघुवीर प्रसाद द्वारा किया गया। माननीय अध्यक्ष राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड कैलाश पंत द्वारा भी दूरभाष पर प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष व चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर अध्यापक सुनील कुमार, आशीष वर्मा, सोनिया उपाध्याय, चन्द्रशेखर ठंगवाल आदि उपस्थित रहे। इस परीक्षा में चयनित होने पर भिकियासैंण में प्रक्षिशण हेतु गए रा. उ. मा. वि. सिरमोली के अध्यापक मोइल बिलाल, किसन राम टम्टा व अध्यापिका गीता डौर्बी द्वारा भी दूरभाष पर चयनित छात्र – छात्राओं को बधाई दी है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










