महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में एनएसएस इकाई के तृतीय में एक दिवसीय शिविर का आज शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। स्वयंसेवी बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम सीतापुर गौलापार में जाकर “घर – घर संपर्क” कार्यक्रम द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु संपर्क किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं” के तहत स्वयंसेवकों ने रेली का आयोजन किया। बौद्धिक सत्र में सम्पर्ण एनजीओ की कॉर्डिनेटर संगीता शेखर राव ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयंसेवकों को जागरुक करते हुए उदाहरण के साथ समाज में व्याप्त इस बुराई को बालिकाओं के लिए एक अभिशाप के रुप में उसे समझाया, उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि बाल विवाह रोकने हेतु इस संदेश को जीवन में उतार कर समाज को सशक्त बनाने में अपना सहयोग देना आपकी जिम्मेदारी है। इसी के साथ शपथ ग्रहण द्वारा बाल विवाह रोकने की मुहिम चलाई। इस अवसर पर डॉ. आशीष अंशु द्वारा उद्यमिता के संस्करण में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. कल्पना भंडारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. उषा पोखरिया द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा, डॉ. सुरजीत आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!