राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में एनएसएस का विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ।
भिकियासैंण/स्यालदे। विकासखंड स्याल्दे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का शुभारम्भ हो गया है। आयोजित शिविर का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकुड़ा मुख्य अतिथि के बतौर श्याम सिंह बंगारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गौड़ द्वारा सात दिवसीय शिविर की रुपरेखा प्रस्तुत की व क्षेत्र के अतिथियों व स्वयंसेवियो के उत्साहवर्धन हेतु धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त विशेष शिविर के मुख्य लक्ष्यों में मतदाता जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति आदि शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम मे दान सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान ग्वाली, ललित मोहन बंगारी ग्राम प्रधान तल्ला भाकुड़ा, जितेंद्र कांडपाल, नम्रता थपलियाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










