विकासखण्ड सल्ट में बैठक कर सर्वसम्मति से चुने पदाधिकारी।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखण्ड सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का दूसरा दिन था। उक्त प्रशिक्षण के उपरान्त सुरेश देवतल्ला ब्लॉक संयोजक भारत ज्ञान विज्ञान समिति चौखुटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति सल्ट ईकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

मालूम हो भारत ज्ञान विज्ञान समिति एक स्वायत्त शासी राष्ट्रीय संगठन है, जो सम्पूर्ण भारत के 23 राज्यो में सक्रिय है। जनपद अल्मोड़ा में भी उदय किरौला जी के नेतृत्व में संगठन सामाजिक जीवन में नवचेतना का संचार कर रहा है। संगठन के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला ने इस अवसर पर बोलते हुए अभिभावकों से अपील करी, कि अपने बच्चो में नैतिक मूल्यों का विकास करना और वैज्ञानिक जागरुकता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में विकासखण्ड सल्ट ईकाई का अध्यक्ष सर्व सम्मत्ति से हरीश चन्द्र जोशी राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी को चुना गया। इसी क्रम में सर्वसम्मत्ति से उपाध्यक्ष उत्तम पाल भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार, सचिव मोहित सिंह बिष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर और कोषाध्यक्ष अनुष्का बुड़ाकोटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार को चुना गया। इस मौके पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति सल्ट के ब्लॉक संयोजक पवन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, और सामाजिक नवचेतना के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की। इस विकासखण्ड स्तरीय गठन में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वालो में भगोत सिंह बिष्ट, राजेन्द्र बुटोला, भुवन पपनै, ललिता मेहरा प्रमुख रहें।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!