एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस ने चलाया बैंक/एटीएम चेकिंग अभियान, बैंक प्रबन्धकों को दिए आवश्यक निर्देश।
अल्मोड़ा। बैंक/एटीएम सुरक्षा व साईबर क्राईम के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक व एटीएम में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बैंक/एटीएम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। बैंक, एटीएम के सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बन्धित बैंक प्रबन्धकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को भी आवश्यक ब्रीफ किया गया।
इस दौरान बैंक व एटीएम में मौजूद लोगों को धोखाधड़ी की घटनाओं के दृष्टिगत जागरुक करते हुए किसी भी अंजान व्यक्ति से मदद नहीं लेने, अपना एटीएम व बैंक खाते की डिटेल किसी अंजान व्यक्ति से शेयर नहीं करने तथा बैंक व एटीएम कार्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर सम्बन्धित बैंक से सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया।

वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरुक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड व ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अन्य लोगों से भी शेयर कर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










