गाजीपुर यूपी से देघाट पहुंचे मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक का सहारा बनी थाना देघाट की पुलिस।
भिकियासैंण/स्याल्दे। गाजीपुर यूपी से देघाट पहुँचे मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक की देघाट पुलिस ने सहारा देकर मिसाल कायम की। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त चेंकिग पर थे कि इसी दौरान देघाट मंदिर के पास एक व्यक्ति घूमता हुआ मिला, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी।
थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम की सहायता से युवक को सुरक्षा के दृष्टिगत थाने पर लाया गया, उसके उपरांत युवक के परिजनों का पता लगाकर उनसे सम्पर्क किया गया तो उक्त युवक का नाम रामाश्रय कुमार पुत्र टुनटुन पासवान निवासी सुखडेहरी भांवरकोल जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश ज्ञात हुआ। रामाश्रय कुमार के परिजनों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से वह अपने घर से लापता है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
इसी सिलसिले पर आज शनिवार को युवक रामाश्रय कुमार के पिता टुनटुन पासवान थाना देघाट पहुंचे और युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। युवक के पिता ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्य की सराहना करते हुए, उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










