लोक सभा चुनावों की तैयारी शुरु, अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में हुआ आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित आशा सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर अल्मोड़ा – पिथौड़ागढ़ सांसद अजय टम्टा, विधायक सल्ट महेश जीना, विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर. सी. पन्त ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात रिहान संस्था अल्मोड़ा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत गाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आशाओं की डिलीवरी महिलाओं के प्रति कड़ी मेहनत को दर्शाया। आयोजित आशा सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर सांसद अजय टम्टा ने आशाओ को समाज की रीढ़ की हड्डी बताया, उन्होंने कहा आज देश में लगभग 20 लाख से ऊपर आशायें कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रही हैं, वहीं अकेले अल्मोड़ा जिले में लगभग 932 आशायें रात दिन अपने – अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी उनके उत्थान के लिए भी कार्य कर रहे है, आज आशाओं का मानदेय 600 रुपये से बढ़ाकर 5300 कर दिया गया है, जो भविष्य में भी आगे बढ़ाया जायेगा। श्री टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, हर घर जल, प्रधान मंत्री सड़क योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र कर सम्मेलन में बात कहीं।

विधायक सल्ट महेश जीना ने कहा कि आशा बहिने पूरे मनोयोग से अपने – अपने क्षेत्र में बढ़ – चढ़ कर काम कर रही है। इन्हें आशा का नाम दिए जाने पर हर किसी महिला की इन्हीं पर आशा की किरण जगती है कि मेरे दुःख में आशा दीदी जरुर काम आयेगी, उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे सड़को में आकर अपनी मांगों को नहीं सुनाएं, बल्कि शांति पूर्ण ढंग से बताएं, भाजपा सरकार आपकी जायज मागों को जरुर सुनेगी, साथ ही हमारा सहयोग भी पूर्ण रहता है। विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि आज आशा बहिने हर समाज में ऑक्सीजन देने का काम कर रही है। पूर्व के कोरोना काल व लॉकडाऊन मे सभी आशाओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना काम किया है, जिसका सम्मान भाजपा सरकार हर सम्भव कर रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर. सी. पंत ने आशाओं को सरकार से पहुँची कई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इससे पूर्व कार्डीनेटर ताकुला राजेन्द्र प्रशाद सहित जिले की कई आशाओं को प्रसस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मेलन में सभी आशाओं ने सांसद अजय टम्टा को 6 सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सभी अतिथियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतीक चिह्न भी दिए गये। सम्मेलन का संचालन दीप भट्ट ने किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, डॉ. पियूश रंजन, बीडीओ आर. एस. बिष्ट, नवल किशोर जोशी, दीपा मावड़ी, दीप भट्ट, हरी राम आर्या, बालम नाथ, घुघत्याल, रमेश पांडे, श्याम बिष्ट, पंकज जोशी, रमेश पांडे, भिकियासैंण ब्लॉक से आशा अध्यक्ष सरस्वती मेहरा, दीपा देवतुल्ला, ऊमा रावत, धना कत्यूरा, पूजा रावत, गीता, नन्दी, हेमा, माया बंगारी, हीरा मठपाल, लक्ष्मी देवी, नन्दी देबी, शुशीला देवी ताकुला से मंजू भगत, खीमा भोज, होसा भाकुनी, सुनीता टम्टा, स्याल्दे से धना देवी कत्यूरा, ताड़ीखेत से कमला जोशी, ममता परमार, मीना बिरोड़िया, प्रेमा देवी, अल्मोड़ा अर्बन से विजय लक्ष्मी, ममता भटट्, मगवती आर्या, नीमा जोशी, चौखुटिया से दीपा देवल्ला, कमला, राधा, भगवती, ताकुला से नीता पाटली, सुनीता बोरा, जानकी, भावना, तारा, सल्ट से ऊमा, प्रतिमा, हेमा, मोनिका, धर्मा, खष्टी, हवलबाग से कमला, हेमा, ललिता, मीना, मुन्नी, रानीखेत अर्बन से किरन, सरिता, ऊमा सहित 11 ब्लॉकों की आशायें मौजूद थी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!