रानीखेत लॉज में ठहरे व्यक्ति का नगदी व सामान सहित बैग चोरी के मामले का रानीखेत पुलिस ने किया खुलासा, एक को किया गिरफ्तार।

अल्मोड़ा। दिनांक 17.02.2024 को एक व्यक्ति रोहित यादव निवासी नौरावा उन्नाव ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि वह दिनांक 15.02.2024 को रानीखेत में एक लॉज में रुका था, जहां उसका बैग जिसमें उसके कपड़े, जरुरी कागजात व 4200/-रु. नगदी थी, चोरी हो गया है, जिस पर कोतवाली रानीखेत में धारा 379 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत को घटना का शीघ्र खुलासा/संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी से सूचना संकलित करते हुए आज सोमवार को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विजय सिंह राणा को गगास पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान कपड़े, जरुरी कागजात व 2800/- रुपये नगद बरामद किया गया। शेष पैसे खर्च करना बताया गया। एफआईआर से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त विजय सिंह राणा उम्र 20 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम विजयपुर, द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा है।

पुलिस टीम में –
1- अपर उपनिरीक्षक बद्री सिंह भण्डारी
2- हे.का. राजकुमार
3- कानि. कमल गोस्वामी
4- कानि. अशोक गिरी शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!