विकासखण्ड भिकियासैंण के तल्ला दौरा सहित गंगोड़ा के नैनीसेरा में गुलदार का आंतक, ग्रामीण है भयभीत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखण्ड भिकियासैंण के तल्ला दौरा क्षेत्र में बीते एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार 40 से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। जिससे गुस्सायें ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनसुरक्षा समिति के बैनर तले घुघुती में प्रदर्शन किया है, तथा शीघ्र गुलदार को कैद नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्रीय जनसुरक्षा समिति तल्ला दौरा ने घुघुती में वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सभा की।

वक्ताओं ने कहा तल्ला दौरा क्षेत्र के शिलंग, महरखोला, धमेड़ा, बाजन, घुघुती, चौड़ा, मटेला, रिखाड़ी, दौला, मासों में एक माह से गुलदार का आतंक बना है, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं। अब तक 40 से अधिक मवेशियों को यह अपना शिकार बना चुका है, लेकिन वन विभाग मौन बना है। समिति ने वन विभाग व प्रशासन से शीघ्र पिंजरा लगाकर कैद करने व प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग कर कहा है, यदि अनदेखी की तो आन्दोलन शुरु किया जायेगा। यहां अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, प्रधान हेमा नेगी, गायत्री, ललित सिंह, उमेश मठपाल, जगदीश घुघुत्याल, जगतसिंह, कमलसिंह, योगेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसके साथ ही समिति ने भिकियासैंण व द्वाराहाट तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
वहीं विकासखण्ड के गंगोड़ा ग्राम के तोक नैनीसेरा में भी इन दिनों गुलदार का आंतक बना हुआ है। गांव के पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई समय से गुलदार का आंतक बना है, दिन – दोपहर में स्कूली बच्चे व ग्रामीण आते – जाते गुलदार को देख कर काफी भयभीत हो रहे है। पूर्व सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों ने वन विभाग से तुरन्त पिंजरा लगाने की मांग की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










