कलमट टूटने से आवाजाही पूर्ण रुप से हुई बाधित, विभाग बेखबर।
भिकियासैंण/स्याल्दे। जैखाल-जौरासी रोड में फुटिकुवा के पास कलमट टूट जाने से लोग हो रहे है परेशान, कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इन दिनों लोगो को आने – जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही छोटे – बड़े वाहनों का आना – जाना बंद हो चुका है।
इस समस्या का पता चलने पर तुरंत ही इस विषय पर खलडुवा-नागचुला ग्रामीण विकास समिति के समस्त पदाधिकारियों व जिलापंचायत प्रतिनिधि और समिति के उपाध्यक्ष बालादत्त शर्मा, समिति के अध्यक्ष हरिदत्त बलोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश लोहनी, मीडिया प्रमुख और समाज सेवी हरी सिंह ने इस विषय पर आगे की कार्यवाही किये जाने को लेकर चर्चा की। समिति के सभी पदाधिकारियों ने विभाग से अतिशीघ्र रोड ठीक करने की मांग की, जिससे आवागमन में लोगों को ज्यादा समय तक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










