एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में सल्ट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सल्ट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया है। दिनांक 03.02.2024 की रात्रि में थाना सल्ट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके04सीए3964 (महिन्द्रा पिकअप) से 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। जिसमें एक अभियुक्त हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया था तथा दूसरा अभियुक्त रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फरार अभियुक्त का नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि बताया था। इस पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत व थानाध्यक्ष सल्ट को फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा,रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज गुरुवार को अभियुक्त रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि धौनी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रविन्द्र सिंह रावत उर्फ रवि धौनी उम्र 35 साल पुत्र कुन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम हांसली, पोष्ट सराईखेत सल्ट जिला अल्मोड़ा है।

पुलिस टीम में उ.नि. मनोज कुमार, अपर उ.नि. मोहन चन्द्रा, होमगार्ड जगदीश चन्द्र शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!