केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं को रिहा करने की मांग, इंडिया गठबन्धन को समर्थन देने की अपील।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट व आम आदमी पार्टी के नेता आनन्द प्रकाश लखचौरा ने जारी न्यूज में एक बात कहीं, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार उन्हें तत्काल रिहा करें, और शराब कारोबारियों व अन्य व्यवसायियों पर ईडी के माध्यम से छापा मारकर जेल में डालने और छोड़ने के ऐवज चुनावी बॉन्ड के रुप में हजारों करोड़ की वसूली करने वाली मोदी सरकार की पार्टी भाजपा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हेमन्त सोरेन, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, अगिआव बिहार के पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत गिरफ्तार सभी विपक्षी नेताओं को रिहा करने की मांग की।
श्री बिष्ट ने कहा कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से प्रचार अभियान तेज करते हुए इण्डिया गठबन्धन के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के प्रदीप टम्टा के पक्ष में भारी मतदान कराने में पूरा सहयोग करेंगी, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि चुनावी बॉन्ड महा भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन द्वारा संयुक्त रुप से भाजपा को करारी शिकस्त दी जायेगी, इसका मन जनता भी बना चुकी है, इसी से बौखलाकर मोदी सरकार विपक्षी नेताओं पर हमले तेज कर रही है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



