नशा तस्करों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही है जारी, जनपद में 6 नशे के तस्करों की हुई गिरफ्तारी।

नैनीताल। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम, यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर अलग-अलग 6 मामलों 140 पव्वे देशी शराब, 263 पाउच कच्ची शराब एवं 60 लीटर कच्ची शराब की बरामद कर 6 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली हल्द्वानी –
1- मुकुल कुमार पुत्र श्याम कुमार निवासी वार्ड न.- 13 के कब्जे से 72 पव्वे देशी मसालेदार दबंग शराब बरामद कर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
2- हेम चन्द्र आर्य पुत्र रेवाधर आर्या निवासी समता आश्रम गली हल्द्वानी के कब्जे से 68 पव्वे देशी दबंग शराब बरामद कर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली रामनगर –
1- रामे पुत्र स्व. रामजीलाल निवासी ग्राम बन्नाखेड़ा बाजपुर के कब्जे से 100 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
2- साधूराम पुत्र स्व. सोनपाल निवासी पूछड़ी के कब्जे से 103 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।
3- साधू लाल पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम पटरानी मालधनचौड़ के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली लालकुआं –
1- मनोज थापा पुत्र कैलाश थापा निवासी ग्राम गोला गेट बेरीपड़ाव थाना लालकुआं के कब्जे से 60 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!