अल्मोड़ा पुलिस के रानीखेत फायर यूनिट की तत्परता ने जंगल की आग को आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोका।
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत फायर स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई की शैतान सिंह ग्राउंड रानीखेत के पास आग लगी है। सूचना पर फायर यूनिट रानीखेत की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुची, जंगल में लगी आग जो तेजी से आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



