भतरौंजखान पुलिस ने मोटर साईकिल में सवार 2 तस्करों को 3 किलो 965 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भतरौंजखान पुलिस ने मोटर साईकिल में सवार तस्करों को 3 किलो 965 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है।
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौंजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान कुमेरिया मोड़ पर भतरौंजखान रोड की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बुलेट न.- UK19-A-8329 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्ति अवनीश राजौरिया व असलम के पिठ्ठू बैग से कुल 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा था। गाँजे की कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है। वाहन से अवैध गांजा बरामद होने पर अभियुक्त अवनीश राजोरिया व असलम को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्ततों के विरुद्ध थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश राजौरिया उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार राजौरिया निवासी ग्राम सोनी ताड़ीखेड़ थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम वसई चिल्किया टांडा रामनगर जनपद नैनीताल व असलम उम्र 28 वर्ष पुत्र तौफीक अहमद निवासी टांडा मल्लू थाना रामनगर जनपद नैनीताल है।
पुलिस टीम में अपर उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, हे.कानि. प्रकाश सिंह व कानि. नीरज पाल शामिल है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



