हल्द्वानी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक हुई बरेली से गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल)। दिनाँक 22 फरवरी 2024 को वादी श्री गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकवई 13बी03वि0 वाके की भूमि पर सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 08, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 06 के विरुद्व षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा. न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है के आधार पर दिनांक 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न. 69/2024 धारा 420/417120 बी भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गया।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर लगातार नामजद अभियुक्ता सफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्ता सफिया मलिक मामले में फरार चल रही थी, जिसके विरुद्व मा. न्यायालय से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए एसओजी एवं पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 02.04.2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया है जिसे मा.न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में –
1- व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
2- उ.नि. संजीत राठौर प्रभारी एसओजी
3- हे.कानि. ललित कुमार एसओजी
4- कानि. महबूब अली थाना बनभूलपुरा
5- म.कानि. राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!