नगर की बडियाली से निचली रोड का कार्य हुआ धीमा, नगरवासी हुए परेशान।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण की निचली बडियाली से पुलिस चौकी रोड में टाईल लगाने का कार्य काफी धीमा होने से नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया है कि विधायक द्वारा उक्त कार्य का उद्घाटन पिछले चार माह पूर्व कर दिया गया है, लेकिन इतने माह बीत जाने के बाद भी टाईल लगाने का कार्य आधा-अधूरा है और रोड खोद दी गई है, जिससे नगर वासियों में काफी रोष है। ठेकेदार व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी कार्य कीअनदेखी कर रहे है।

इसकी सूचना जब आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट, आनन्द प्रकाश लखचौरा व सामाजिक कार्यकर्ता बालम नाथ व पूर्व सभाषद संजय अग्रवाल ने पीडब्लू विभाग के अधिशासी अभियंता बीएस नेगी को दी तो उन्होंने रोड का निरीक्षण कर बताया कि गुणवत्ता पर कोई भी समझौता नही किया जायेगा। ठेकेदार द्वारा लापरवाही की जायेगी, तो उसके प्रति कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी अवगत किया गया कि मात्र डेढ़ किमी. रोड बनाने में धीमी चाल से नगर वासी व दुकानदार काफी परेशान है, नालियाँ खुली रहने से बदबू से परेशान है, साथ ही पूरी रोड धूल से पटी पड़ी है, लोग पूरे दिन रोड में छिड़काव करने में व्यस्त नजर आ रहे है, उन्होंने शीघ्र कार्य को पूर्ण करने को कहा है।

वहीं क्षेत्र की जनता जहां लगभग 20-25 साल से रोड के कारण परेशान थी, एक आशा बनी थी कि रोड बन जाएगी लेकिन अब वह आशा निराशा में बदल गई है और लोगों के अंदर भारी रोष है, इससे अच्छा तो पहले ही ठीक था वाली कहावत है। वहीं लोगो का कहना है कि सरकार अपने विभागीय अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। ठेकेदारों को न तो ब्लैक लिस्ट कर सकते हैं, और न कुछ बोल सकते हैं क्योंकि कमीशन मुंह को बंद कर देता है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!