नगर के माँ कालिका मंदिर में स्कन्द पुराण के छठे दिन भक्तों की उमड़ी भीड़।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। यहाँ नगर पंचायत भिकियासैंण के माँ कालिका माता देवी मंदिर में स्कंद पुराण ज्ञान कथा के छठे दिन कथा श्रवण करने हेतु बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र के साथ ही दूर दराज के महिला पुरुष पहुँच भारी संख्या में पहुँच रहे हैं। इस ज्ञान कथा में बच्चों व युवाओं में विशेष रुचि देखी जा रही है। यहां प्रतिदिन नियमानुसार सुबह से स्नान, ध्यान, पूजन, भजन, प्रशाद ग्रहण व विश्राम आदि के बाद अपरान्ह तीन बजे से युवा कथा वाचक व्यास श्री गणेश उपाध्याय मुख्य रुप से स्कन्द पुराण के साथ अन्य कई पौराणिक कथाओं द्वारा धर्म का मर्म विस्तृत रुप से समझा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाएं उद्धरण के रुप में मनुष्य जीवन में धर्म, कर्म, पाप, पुण्य को समझाने के लिए ग्रंथों में संजोयी गयी हैं। वहीं ज्ञान कथा के बीच-बीच में व्यास जी अपनी टीम द्वारा मनमोहक भजनों से भी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर रहे हैं। इस स्कन्ध पुराण कथा में विशेष आकर्षण यह है कि कथा व्यास गणेश उपाध्याय का बचपन इसी क्षेत्र में खेलते-कूदते व पढ़ते बीता है। वे नगर क्षेत्र के जाने माने प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय गंगादत्त उपाध्याय के पौत्र और उमेश चन्द्र उपाध्याय के सुपुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पांचवी तक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर भिकियासैंण में हुई है, तथा उच्च शिक्षा दिल्ली से ग्रहण की है। इस मौके पर यजमान के साथ ही माँता कलिका मंदिर विकास समिति के भूपाल बंगारी, आनंद प्रकाश लखचौरा, बालम सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, बालम नाथ, प्रेम बिष्ट, गोपाल सिंह, लीला बिष्ट, कमल नाथ आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!