पाताल देवी के पास जंगल में लगी आग को अल्मोड़ा फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया।
अल्मोड़ा। पाताल देवी के पास जंगल में आग लगने की सूचना पर अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए एक होजरील द्वारा आग को बुझाना प्रारंभ किया। आग का विकराल रुप होने के कारण घटनास्थल पर उपस्थित फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर स्टेशन से एक और यूनिट को घटनास्थल पर बुलाया, तथा वन विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

टीम में –
FS.DVR – मुकेश सिंह, उमेश सिंह
RWFM – भावना, नीरु, रंजना, स्वाती, इंदु, प्रियंका राणा आदि शामिल रहे।