फायर स्टेशन रानीखेत की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गधेरे में फंसे 6 बेजुबानों की बचाई जान।
रानीखेत (अल्मोड़ा)। फायर सर्विस रानीखेत की टीम द्वारा भैसोली डलमोटी कालिका के पास गधेरे में फंसी 6 गायों को रेस्क्यू किया गया, जो लगभग 100 फीट नीचे गधेरे में गिरी थी। जाने का कोई रास्ता नहीं था, कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस टीम द्वारा स्थानीय जनता की मदद से सभी गायों का सकुशल रेस्क्यू किया गया, पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8 घंटे का समय लगा रेस्क्यू टीम में लीडिंग फायर मैन नरेश जोशी, चालक उत्तम सिंह फायरमैन, अनुज शर्मा फायरमैन, देवेंद्र सिंह आदि ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए रेस्क्यू कार्य को अंजाम दिया गया। स्थानीय जनता द्वारा फायर सर्विस रेस्क्यू टीम की खूब प्रशंसा की गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण