क्षेत्र की जनसमस्या को लेकर 14 जून को होगी बैठक।

भिकियासैंण। विकासखंड भिकियासैंण के तल्ला दौरा क्षेत्र में पिछले कई समय से बिजली, पेयजल समस्या को लेकर आम जन परेशान है, लेकिन विभाग मौन बैठा है। इसी समस्या को लेकर जन सुरक्षा एवं विकास समिति तल्ला दौरा की एक बैठक समिति अध्यक्ष पूर्ब ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्राम घुघूती में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दूरभाष से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 14.06.2024 को मध्यस्थता में जल संस्थान मासी जल निगम नौला पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड रानीखेत व विद्युत वितरण खण्ड भिकियासैंण के सक्षम अधिकारियों के साथ की जाएगी। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को ज्ञापन सौंपा गया।