एमबी राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में मनाया गया विदाई समारोह।
हल्द्वानी (नैनीताल)। एमबी राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागीय परिषद के तत्वाधान में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई। विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन. एस. बनकोटी प्राचार्य एमबीपीजी तथा विभाग प्रभारी डॉक्टर चारु चंद्र ढोंडियाल व अन्य प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस अवसर पर एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंचआसीन मुख्य अतिथि एवं अन्य प्राध्यापकों का स्वागत उद्बोधन भौतिक प्राध्यापक डॉ. नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर भौतिक विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। विभाग प्रभारी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान द्वारा अर्जित तार्किक ज्ञान का जीवन की समस्याओं के समाधान में उपयोग करने के लिए कहा गया। डॉ. एस. के. श्रीवास्तव द्वारा शोध संस्थानों में पीएचडी हेतु तैयारी करने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग की पूर्व छात्रा अंकिता कुमारी को उनके द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भौतिक विज्ञान विभाग की परिषद द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। प्राचार्य द्वारा अंकिता की उपलब्धि से प्रेरित होकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुधा पाल द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र सुब्रतओ द्वारा अपने मधुर बांसुरी वादन से सब का मन मोह लिया गया। एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्रों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेता के रुप में आलम नसरुद्दीन मिस्टर फेयरवेल तथा अंशिका उपाध्याय मिस फेयरवेल चयनित की गई। एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के अजय धामी, श्रद्धा बिनवाल, लवली कुमारी, मानसी तथा चतुर्थ सेमेस्टर की भावना मठपाल, सौरभ जोशी, हर्ष पाठक, चेतन, दिव्यांशी आदि ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉ. मुकुल तिवारी, डॉक्टर सुधा पाल, डॉक्टर मंजू भट्ट, डॉक्टर चेतन जोशी, श्री विकास पांडे, श्रीमती अर्चना अनुपम, श्रीमती कमला जोशी, श्री बलवंत जलन आदि मौजूद रहे।