निर्धारित तिथि में अधिकारियों के बैठक में नहीं होने पर क्षेत्रवासी हुए नाराज।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर जन सुरक्षा व विकास समिति तल्ला दौरा की एक बैठक कल शनिवार एसडीएम कार्यालय भिकियासैंण में की गई। बैठक में क्षेत्रीय समस्या मुख्य रुप से पेयजल आपूर्ति व विद्युत के साथ ही लोनिवि विभाग को लेकर की गई थी। बैठक में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा भिकियासैंण द्वारा विभागों के सक्षम अधिकारियों को उपस्थिति रहने को कहा गया था, लेकिन विभाग के एक भी सक्षम अधिकारी एसडीएम के निर्देश के बावजूद उपस्थित नहीं रहे। अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर समिति के पदाधिकारीयों ने घोर निराशा व्यक्त की, और पुनः एक ज्ञापन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा एसडीएम को सौंपा गया, जिसमें उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, ललित रावत, जगदीश घुघत्याल, हेमा नेगी, मनोज भाकुनी, योगेश घुघत्याल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण