पानी और बिजली को लेकर भिकियासैंण में आन्दोलन की मची सुगबुगाहट, 10 जून को होगा भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विनायक क्षेत्र में पानी और बिजली को लेकर हाहाकार मच गई है। चार दिन से विद्युत आपूर्ति भी ठप्प होने से जनता खच्चरों व टैंकरों से पानी लाने को मजबूर हो गई है। जन सुरक्षा समिति के आह्वान पर आज नौला – मानिला देवी पेयजल योजना से लाभान्वित गाँवों की एक बैठक मानिला देवी मंदिर पर बुलाई गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में पानी और बिजली को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मची है। आम जनता में इस किल्लत को लेकर भारी कोहराम मचा हुआ है। बैठक में आम राय से तय हुआ कि, 10 जून को भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा, यदि पीने के पानी और बिजली की समस्या में कोई सुधार नही हुआ तो तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जायेगा। जन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि पिछले 18 मई को माननीय मुख्यमंत्री उतराखंड सरकार को उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के माध्यम से पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था, परन्तु आज भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा बिजली की आंख मिचौली से भी लोग परेशान हैं। हर मिनट में विद्युत कटौती हो रही है, परन्तु पिछले चार दिनों से पूरे क्षेत्र में घुप्प अन्धेरा छाया हुआ है, सम्बंधित विभागों के अधिकारी जनता की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए जंगबहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि विभाग पम्पों की रिपेयरिंग पर ही लाखों रुपए खर्च कर रहै है, परन्तु रिपेयरिंग किए हुए पम्प एक घंटे के लिए भी नहीं टिक पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तुरंत इस योजना के पुनर्गठन के लिए आये पम्पों को लगाकर अतिशीघ्र जलापूर्ति की जाये, जिससे इस भीषण गर्मी में आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता के सामने जन आंदोलन के शिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। बैठक को बहादुर सिंह रावत, सूबेदार लक्ष्मण सिंह, तारा दत्त मठपाल, बालम सिंह रावत, कुन्दन सिंह बिष्ट, रवींद्र रावत, जंगबहादुर सिंह बिष्ट, शंकर सिंह अधिकारी, नन्दाबल्लभ मठपाल, टीका राम मठपाल, जगत सिंह अधिकारी, पुष्कर सिंह रावत, नन्दन सिंह रावत, उत्तम सिंह बिष्ट आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!