एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध कड़ा एक्शन हुआ जारी, 2 तस्कर हुए गिरफ्तार।
अल्मोड़ा। एसओजी व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने टैक्सी कार से तस्करी कर रहे 2 युवकों को साढ़े चार लाख से अधिक कीमत की 15.72 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कार सीज कर दी है। श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस व एसओजी अल्मोड़ा टीम को एक कार सिल्वर टैक्सी नंबर UK01TA4467 आती दिखाई दी, जिसे चायखान तिराहे पर रोककर चैकिंग के दौरान 2 युवकों (सागर और दीपांशु) के कब्जे से 15.72 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में –
1- सागर चन्द्र आर्य उम्र 26 वर्ष पुत्र ललित प्रसाद निवासी ग्राम तल्ला दन्या ओडखोला जिला अल्मोड़ा
2- दिपांशु बिष्ट उम्र 18 वर्ष पुत्र स्व. मनोहर सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त
आपराधिक इतिहास में –
अभियुक्त सागर चंद्र आर्या के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 73/18 धारा 147/342/332/353/504/506 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 38/21 धारा 324/504/506 भादवि पंजीकृत है। दिपांशु बिष्ट के विरुद्ध कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है।
बरामदगी में –
15.72 ग्राम स्मैक बरामद होना।
कीमत –
4,71,600 रुपए /-
लमगड़ा पुलिस/एसओजी टीम में –
1- उ.नि. गंगा राम गोला – चौकी प्रभारी जैंती
2- अपर उ.नि. विक्रम सिंह – थाना लमगड़ा
3- हेड कानि. दीपक सिंह मेहरा – थाना लमगड़ा
4- कानि. राजेश भट्ट – SOG अल्मोड़ा
5- कानि. विरेन्द्र बिष्ट – SOG अल्मोड़ा शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण