सचिव पंचायती राज उत्तराखंड के निर्देशन में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश।

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि सचिव पंचायती राज उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों के परिसीमन/पुनर्गठन हेतु दिनॉंक 30 जुलाई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक प्रस्ताव प्राप्त किए गए। प्राप्त प्रस्तावों का समिति के द्वारा परीक्षणोपरान्त दिनॉंक 13 अगस्त 2024 को अन्तिम प्रकाशन किया गया। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन के पश्चात दिनॉंक 14 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई। उन्होंने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण गठित कमेटी द्वारा दिनॉंक 21 अगस्त 2024 को नियमानुसार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत धौलादेवी के ग्राम पंचायत चिल में वर्तमान में चिल एवं नयासिरकोट राजस्व ग्राम सम्मलित है। संशोधन के पश्चात केवल चिल ग्राम को सम्मलित किया गया है। ग्राम पंचायत पडाई में वर्तमान में पडाई, बाड़ीजोग्यूड़ा एवं खूना सम्मिलित है, संशोधन के पश्चात ग्राम पंचायत नयासिरकोट में ग्राम पंचायत नयासिरकोट, बाड़ीजोग्यूड़ा, खूना, पडाई को सम्मलित किया गया है। ग्राम पंचायत फुलई जागेश्वर में वर्तमान में फुलई जागेश्वर, कोटेश्वर, उडियार एवं फलईगूंठ सम्मिलित है। संशोधन के पश्चात फुलई जागेश्वर में फुलई जागेश्वर, कोटेश्वर, फुलईगूंठ को सम्मिलित किया गया है। ग्राम पंचायत भगरतोला में वर्तमान में भगरतोला एवं डिंगरीगूंठ सम्मिलित है। संशोधन के पश्चात ग्राम पंचायत भगरतोला में भगरतोला, डिंगरीगूंठ एवं उडियार को सम्मिलित किया गया है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!