राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में धूमधाम से मनाया गया हर घर तिरंगा अभियान।

भिकियासैंण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ के दिशा-निर्देशन में एनएसएस प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा संचालित किया गया। प्रभारी प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य और महत्व से अवगत कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर वंदे मातरम् व भारत माता की जय, भारत की पहचान तिरंगा, हम सबकी है शान तिरंगा के जयघोष के साथ तिरंगा रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से स्वयंसेवियों व अन्य समस्त छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवासरत स्थानीय जनों को अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने व उसका सम्मान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इसी क्रम में तिरंगा प्रतिज्ञा आयोजित की गई एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से सराबोर गीतों का गायन व स्वरचित देशभक्ति कविता पाठ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों, अन्य समस्त छात्र-छात्राओं, समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना सराहनीय योगदान दिया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग एवं स्वयंसेवियों, अन्य समस्त छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास पूर्वी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!