देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने-अपने संस्थानों पर झंडा रोहण कर मिष्ठान किया वितरण।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों में धूमधाम से 78वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। नगर में सुबह से ही स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियां निकाल कर खूब नारेबाजी के साथ पूरा नगर गुंजायमान कर दिया। तत्पश्चात अपने-अपने विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी क्रम में आज गुरुवार को तहसील मुख्यालय भिकियासैंण परिसर में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने झंडा रोहण कर स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी, और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के पौत्र हरी दत्त नैलवाल निवासी नैलवालपाली को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वहीं विकासखंड मुख्यालय में प्रभारी वीडीओ गोपाल सिंह नेगी ने झंडा रोहण किया। साथ ही नगर पंचायत भिकियासैंण में ईओ अनिरुद्ध गौड़ ने आरईएस में एईएसएन गुरुरानी, थाना भतरौंजखान में एसओ मदन मोहन जोशी, महाविद्यालय भिकियासैंण में डॉ. विश्व नाथ पांडे ने रा.ई.का. में बी. आर. भारती, सीएचसी भिकियासैंण डॉ. पियूष रंजन, पुलिस चौकी में एसआई संजय जोशी, एसबीआई में दीप्ती गुप्ता, पोस्ट ऑफिस में अमित कुमार, सन राईज कॉन्वेंट में कान्ता कुमार भट्ट, सरस्वती शिशु मन्दिर में प्रबन्धक शंकर फुलारा, व्यापारी जन कल्याण में महिपाल बिष्ट, सामाजिक संगठन मे विधायक प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल, जिला सहकारी बैंक में ममता बिष्ट, साधन सहकारी में राजेन्द्र पंत, फल संरक्षण में धीरज चन्द्र लोहनी, गॉड ग्रेस में चित्रा पंत, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में मंजू उनियाल ने झंडा रोहण किया।

विकासखंड कार्यालय भिकियासैंण, तहसील कार्यालय समेत अनेकों सरकारी संस्थान जल निगम, जल संस्थान, स्टेट बैंक सहकारी बैंक आदि संस्थाओं में प्रमुखों व प्रतिनिधियों ने झंडा फहराया। राजकीय इंटर कॉलेज बालिका इंटर कॉलेज सनराइज कॉन्वेंट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गॉड ग्रेस अकादमी प्राथमिक पाठशाला ने प्रभात फेरी निकाल कर झंडा फहराया व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। आस-पास के कार्यालयों सहित विद्यालयों में भी झंडा फहराने की सूचना है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!