अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट टीम की कार्यवाही से महिला से जेवरात लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, जेवरात हुए बरामद।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना सल्ट मे विगत रविवार को मुकदमा वादी रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पीपना थाना सल्ट ने एक लिखित तहरीर से अवगत कराया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पीपना में एकांत जगह पर अचानक पीछे से आकर उसकी चाची कौशल्या देवी का गला व मुंह दबाकर पहने जेवरात लूट लिए, जिसमें कानों के सोने के कुंडल, गले की सोने की माला, एक गलोबंद, कान की मशीन लूटकर ले गया। बारदात मे चाची के दोनों कान लूट के दौरान फट गये व बूरी तरह से घायल हो गये, जिस पर थाना सल्ट में धारा 309(4)/309(6) BNS-2023 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष सल्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व लूटे हुए जेवरात की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय जनता की मदद से लूट के अभियुक्त कैलाश उर्फ किशोर मनराल को रामनगर सल्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
कैलाश उर्फ किशोर मनराल पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम-सैंणमानुर सल्ट, हाल निवासी के 12-21 वेस्ट गोन्डा थाना भजनपुर दिल्ली है।

थाना सल्ट पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद
2- अपर उ.नि. मोहन चन्द्रा
3- हे. कानि संजू कुमार
4- हे. कानि चन्द्रपाल सिंह
5- कानि. प्रमोद ध्यानी शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!