शहीद दिवस के अवसर पर देघाट में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

भिकियासैंण। 19 अगस्त 1942 को आजादी की लड़ाई के दौरान देघाट में शहीद हुए हरिकृष्ण उप्रेती व हीरा मणि बडौला की शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष 19 अगस्त को शहीद दिवस मनाया जाता है। आज सोमवार को क्षेत्र के लोंगो ने शहीद स्मारक देघाट पर पहुंचकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की। सुबह से ही देघाट स्थित शहीद स्मारक पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

आयोजन समिति द्वारा संस्कृतिक विभाग देहरादून के कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश के चलते सभा का आयोजन नहीं हो पाया। श्रद्धांजलि देने वालो में तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी, थाना प्रभारी देघाट दिनेश नाथ महन्त, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट पूरन रजवार, सैनिक प्रतिनिधि रमेश चद्र पपनोई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, विरेन्द्र रावत, देवेंन्द्र रावत, महेन्द्र बंगारी, कुशलानन्द, प्रकाश चन्द्र, बासपान्द, लीलाधर जोशी, राम दत्त जोशी, प्रयाग दत्त, गौरी दत्त, नन्दन सिंह, नरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने देघाट पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत।

भिकियासैंण। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज शहीद दिवस के अवसर पर देघाट पहुंच कर शहीदों को नमन किया। उनके द्वारा सुबह देघाट पहुंचने के बाद शहीद हरिकृष्ण उप्रेती जी के गांव भेली पार में बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद देघाट में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, गंगा पंचोली, महेश वर्मा, आंन्न्दी कत्यूरा, महेन्दर सिंह, नारायण सिंह रावत, कुशलानन्द, महेन्द्र बंगारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!