डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” के अंतर्गत आयोजित किया गया विशेष स्वच्छता कार्यक्रम।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर व निकटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों व अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
सुमित बिष्ट, यशपाल सिंह, दीपक रावत, गौरव सिंह, कार्तिक कुमार, भुवन भाष्कर, मोहित धौलाखण्डी, गीता, खुशी शर्मा, रितिका, कविता, अदिति शर्मा, रश्मि भंडारी, प्रिया, अनीता, दीपा, चंद्रा आदि स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम की कमान संभाल कर अन्य छात्र-छात्राओं को श्रमदान करने हेतु प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार की अध्यक्षता व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।