अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में लगाया गया आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। आयुष शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तराखण्ड के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के आधार पर दैनिक आहार-विहार, स्वप्नावबोध, योग के अनुसार स्वस्थ जीवन यापन के कई टिप्स दिए गए। विरुद्ध आहार और उनके दुष्परिणाम, ऋतुचर्या के अनुसार पथ्यापथ्य भोजन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त शिक्षक कर्मचारियों ने भी उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्शदाताओं में डॉ. रामेश्वरी आर्या राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मणुली, डॉ. ललित सिंह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिन्डा, फार्मासिस्ट पूनम ने विस्तारपूर्वक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी। विभिन्न चार्ट व वीडियो के माध्यम से उचित खान-पान तथा स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान हीमोग्लोबिन की जाँच भी की गई और छात्र-छात्राओं को जाँच के बाद औषधियां भी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, बालादत्त शर्मा, जाहिद हुसैन, डॉ. हेमा रावत, रविन्द्र सिंह, रंजना नेगी, निर्मला जोशी, दीपा बिष्ट, सुरभि बहुखंडी, राजेन्द्र सिंह रावत, सतीश चंद्र आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और साथ ही सभी विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!