संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शिक्षक दिवस व वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ हुई सम्पन्न।

भिकियासैंण। विकासखंड स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में शिक्षक दिवस पर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर शिक्षक दिवस को वृक्षारोपण के कार्यक्रम से आरंभ किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती मीनाक्षी देवी के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह बंगारी ने वृक्षारोपण करके विभिन्न पादपों का परिसर में रोपण किया। संकुल समन्वयक नारायण सिंह मेहरा व अनेक अध्यापक अध्यापिकाओं ने एक-एक वृक्ष रोपित करके देवालय परिसर में वृक्ष लगाए।

इस मौके पर शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं दर्शन पर अधिकांश वक्ताओं ने ध्यान केन्द्रित किया। इस मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के अनछूए पहलुओं पर भी विचार प्रस्तुत किए।

अंत में महेन्द्र सिंह बंगारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शिक्षा मूल्यों पर लोकतंत्र की मजबूती व गांधी जी के विचारों का उनके विचारों पर प्रभाव को अंकित कर व्यक्त्वय दिया और उनके बताए शिक्षा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस इस मौके पर द्वारिका प्रसाद सुंदरियाल, देवेन्द्र मनराल, धीरेन्द्र चौहान, हरीश रजवार, अक्षय शर्मा, किशोर कुमार, प्रभु दयाल, दिनेश चंद्र, शंकर मूंच्याडी, दिनेश चंद्र आर्या, मीना जोशी, गुड्डी वर्मा, दीपा वर्मा, मीरा, सुमन ढौंडियाल, नेहा क्षेत्री, पंकज मंडल, सुशील कुमार, संजय भंडारी, डॉ. नवीन जोशी आदि अध्यापक – अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!